भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक संचालक परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में पूरे देश में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है उसी कड़ी में सिमरिया थानांतर्गत पुलिस को सूचना देकर पकड़ी अवैध शराब
संगठन के कार्यकर्ताओं ने 50 पाव अवैध शराब आरोपी (1) श्री कांत चौरसिया (2) राजेश चौरसिया एक मोटरसाइकिल HF Delux बिना नंबर की,,दिनांक 15 जनवरी 2023 समय शाम 05:00 बजे के करीब (स्थान – ग्राम आनन्द पुरा तहसील सिमरिया जिला पन्ना ) में पकड़ी अवैध शराब, तथा संगठन ने अवैध शराब सहित आरोपियों को सिमरिया पुलिस को सौंपी
रिपोर्टर संतोष चौबे