पन्ना विधानसभा की ज्वलंत समस्याओं एवं भाजपा की जन विरोधी नीतियों को लेकर जिला मुख्यालय पन्ना में 12 जनवरी को संपन्न हुए हल्ला बोल प्रदर हल्ला बोल प्रदर्शन में शामिल हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं और आम जनों के प्रति कार्यक्रम के संयोजक कांग्रेस पार्टी के नेता श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने कृतज्ञता व्यक्त की है श्री दीक्षित ने कहा कि पन्ना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से जो पार्टी के कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिकों ने शामिल होकर हल्ला बोल प्रदर्शन को सफल बनाया है इससे पार्टी को मजबूती मिली है श्री दीक्षित ने कहा कि हम सभी आगे भी इसी तरह से मिलजुल कर भाजपा की जन विरोधी नीतियों एवं हो रहे अन्याय अत्याचार का डटकर मुकाबला करेंगे।
रिपोर्टर संतोष चौबे