सिलौंड़ी में जूनियर कबड्ड़ी प्रतियोगिता का एक दिवसीय आयोजन हुआ । जिसमें आस पास के ग्रामों की दस टीमों ने भाग लिया ।
प्रतियोगिता का फाइनल सिलौंडी ओर संगमा के बीच हुआ । जिसमें सिलौंडी की टीम ने संगमा को हराकर विजेता का पुरस्कार जीत लिया है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलम अध्यक्ष रवि अवस्थी ,जनपद सदस्य माधुरी रवि अवस्थी ने 3000 रुपये नगद के साथ शील्ड प्रदान की । उपविजेता टीम को सिलौंड़ी सरपंच पंचो संतोष कुमार ,समाजसेवी सौरभ राय मोनु भईया ,पंच पुनीत सेन ने 1100 नगद के साथ शील्ड प्रदान की है । बेस्ट खिलाड़ी साहिल बागरी संगमा को मंडलम अध्यक्ष नीरज राय ने 500 रुपये शील्ड प्रदान की है । कार्यक्रम में रतिराम अहिरवार प्राचार्य , मुकेश हल्दकार , जागरूकता समिती अध्यक्ष धीरज ,राजा मिश्रा ,आयोजन समिति प्रियांश काछी ,राजन काछी ,अजय चक्रवर्ती आदि रहे ।