सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
सिवनीमालवा । अग्रवाल समाज सिवनीमालवा द्वारा रविवार को जाटामऊ, बासपानी, भावन्दा कोयराझील , आदिवासी क्षेत्रों में ऊनी कपड़े, साड़ी एवं बच्चों के कपड़े एवं जूते-चप्पलों का भी वितरण किया गया। अग्रवाल समाज समिति के सदस्य सुभाष अग्रवाल ने बताया कि ऐसा ही कार्यक्रम आगे भी इसी प्रकार सभी के
सहयोग से निरन्तर चलते रहेगा । इस अवसर पर बानापुरा से राम मोदी, मोहनलाल अग्रवाल एवं सिवनीमालवा से अज्जू जैन चाचा के द्वारा नए एवं ऊनी कपड़े देकर हमें सहयोग प्रदान किया गया। कपड़े वितरण में सहयोगी विजय अग्रवाल, भगत, सुभाष अग्रवाल द्वारा कपड़ों का वितरण किया गया। उन्होंने समाज के द्वारा सहयोगी एवं सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। सुभाष अग्रवाल ने बताया कि समाज द्वारा निरंतर ग्रामीण अंचलों में जाकर सोशल एक्टिविटी कार्य किया जा रहा है।