सीमा कैथवास की रिपोर्ट
जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम संभाग के स्टाफ की दो टीमों ट्राइबल ब्लू और ट्राइबल रेड की बीच उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूखतवा के मैदान के खेला गया। लेदर बॉल से खेले गए 15 ओवर के मैच मे ट्राइबल रेड के कप्तान लवलेश आज़ाद ने टॉस जीतकर ट्राइबल रेड को बल्लेबाजी पर आंमत्रित किया। संभागीय उपायुक्त जेपी यादव के नेतृत्व वाली ट्राइबल ब्लु टीम ने निर्धारित 15 ओवर मे 8 विकेट पर 127 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वाधिक 25 रन का योगदान संदीप महाला ने दिया। विकास उइके ने 14, जेपी यादव 16 बॉल पर नाबाद 15 रन बनाए।
ट्राइबल रेड की और से लवलेश आजाद तथा सुनील गौर और खालिद खान दो-दो विकेट लिए। 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्राइबल रेड की टीम 9 विकेट पर 102 रन बना पाई और 24 रन से पराजित हुईं। टीम की ओर से सुनील गौर ने 25 कमलेश धुर्वे ने 21 तथा वीर बहादुर सिंह ने 11 रन का योगदान दिया। विजेता टीम ट्राइबल ब्लू की और से कप्तान जेपी यादव ने 2 ओवर ने 6 रन देकर 3 विकेट लिए। संदीप महाला तथा राकेश खातरकर ने 2- 2, योगेश कालभोर तथा कपिल कपिल पटेल ने 1- 1 विकेट लिया। 25 रन तथा 2 विकेट लेने वाले संदीप महाला को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का ख़िताब दिया गया।