रिपोर्टर संतोष चौबे
भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक संचालक परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में पूरे देश में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है उसी कड़ी में रैपुरा थानांतर्गत पुलिस को सूचना देकर पकड़ी अवैध शराब
संगठन के कार्यकर्ताओं ने 45 पाव अवैध शराब आरोपी (1) मुन्ना यादव निवासी सलैया (2) राय एक मोटरसाइकिल CT100 बिना नंबर की,,दिनांक 14 जनवरी 2023 समय सुबह 08:30 बजे के करीब (स्थान – ग्राम पटना तहसील रैपुरा जिला पन्ना ) में पकड़ी अवैध शराब, तथा संगठन ने अवैध शराब सहित आरोपियों को रैपुरा पुलिस को सौंपी
लेकिन अवैध शराब 5 पेटी थी पुलिस की मिली भगत से 1 पेटी मिली
शराब माफिया 5 पेटी अवैध शराब सहित मिलन आदिवासी (ग्रामवासी) के घर में घुस गए फिर सूचना पुलिस को दी 1 घंटे में पुलिस आई उसके बाद फिर जांच की तो 1 पेटी मिली जबकि संगठन सहित मौके पर मौजूद ग्रामवासियों ने 5 पेटी शराब देखी जिनके वाइट संलग्न है