नशा नाश की जड़ है ,आप सभी लोगों ने यह नारा जरूर सुना होगा पर अमल करने वाले बहुत ही कम आपको नजर आएंगे । नसे में लिप्त लोग नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराधिक गतिविधियों मैं संलिप्त होते चले जा रहे है ।
जिसमें युवापीढ़ी शिक्षा छोड़ नशे मैं अधिकतर आगे आ रही है ।
उसके बावजूद भी शासन प्रशासन नशा का कारोबार करने वालो पर कोई अंकुश नहीं लगा रही ।
इस नशे में लिप्त युवाओ के पास पैसे न होने के कारण अब कम पैसे मैं मिलने वाले सेलुशन, बोनफिक्स जैसा जहरीले पदार्थ का सेवन कर नशे मैं धुत्त हो जाते है । जो इन्हें हर जगह नशे का व्यापार करने वाली दुकानों पर आसानी से मिल जाता है,,। और जहरीला पदार्थ बेचने पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी व्यापारी जरा से पैसे की लालच मैं आकर मौत का सामान बेचने मैं भी पीछे नहीं हटते । क्योंकि उनका मानना है लोग जितना नसे के आदी होगे उतना ही हमारा व्यापार आगे बढ़ेगा,,।
एक व्यक्ति ने बताया कि इन दिनों कटनी जिले के रीठी बाजार की दुकानों मैं जहरीला पदार्थ सेलुशन, बोनफिक्स बिच रहा है,,। उसके बावजूद भी रीठी पुलिस प्रशासन कोई फर्क नही पड़ता चाहे युवा पीढ़ी बर्बाद क्यों न हो जाए,,।
आखिरकार कब धमेगा नशा का कारोबार,यह एक विचारणीय प्रश्न है,,
हरिशंकर,, बेन