जी हां ऐसा ही कुछ मामला नरसिंहपुर में सामने आया है जहां पर नगर में रहने वाली एक 4 वर्षीय बच्ची जो श्री नरसिंह पब्लिक स्कूल में पढ़ती है उसके साथ स्कूल में प्राचार्य की गाड़ी का ड्राइवर महेंद्र नेमा उर्फ बल्लू पर स्कूल के बाथरूम में ले जाकर बच्ची के साथ अश्लील हरकत का आरोप के बाद शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है वहीं परिजनों के भी आरोप है कि इस पूरे मामले में पुलिस हीला हवाले कर रही है क्योंकि पिछले 8 सालों तक बल्लू पुलिस की गाड़ी चलाता था और हाल ही में वह स्कूल के प्राचार्य की गाड़ी चला रहा है सुबह से लेकर देर शाम तक पुलिस कहीं ना कहीं मामले को टालती नजर आई है हालाकि आरोपित के खिलाफ 323, 506,354, 354(क ) एवं पॉस्को एक्ट की धारा 7 व 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दोपहर को मिले ताकि एमएलसी भी कराई जा चुकी है लेकिन परिजन इससे संतुष्ट नहीं है और वह पूरे मामले की विस्तृत जांच चाहते हैं क्योंकि उन्हें आशंका है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को भी अंजाम की आशंका जताई है और परिजन दोबारा एमएलसी के लिए अड़े हुए हैं बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस बच्ची को एक बार फिर जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा और बच्ची के परिजनों द्वारा अस्पताल में जमकर हंगामा किया गया और इसे शासन प्रशासन की घोर लापरवाही बताया हालांकि इस मामले में नरसिंहपुर के एएसपी का कहना है कि कानून अपना काम सही तरीके से कर रहा है और परिजनों ने दोबारा एमएलसी की इच्छा जाहिर की है तो दोबारा एमएलसी भी कराई जा रही है हालांकि विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित को अभिरक्षा में लिया गया है और दूसरी एमएलसी की रिपोर्ट आने के बाद विधि संगत कार्यवाही की जाएगी लेकिन यहां यह सवाल उठना लाजमी है कि जब मासूम बच्ची की हालत बेहद गंभीर है और परिजन गंभीर आरोप लगा रहे हैं तो पहले ही जांच क्यों नहीं सही की गई और क्यों दोबारा एमएलसी कराई जा रही है इसे लेकर परिजनों के साथ साथ स्थानीय लोगों में भी आक्रोश बना हुआ है
*MP News cast से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट*