कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में छिंदवाड़ा जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य अभियान रूप में किया जा रहा है जिसकी निगरानी लगातार सभी सेक्टर अधिकारियों द्वारा की जा रही है। कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लेने कलेक्टर श्रीमती पटले शुक्रवार को खुद जिले के अनुविभाग सौंसर की तहसील मोहखेड़ पहुंची और आयुष्मान कार्ड बनाने व फसल गिरदावरी कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, इस संबंध में कई फीडबैक भी लिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री अतुल सिंह, एसडीएम सौंसर श्री श्रेयांस कुमट, तहसीलदार मोहखेड़ श्रीमती मीना दशरिया व सीईओ जनपद पंचायत सहित अन्य शासकीय अमला उपस्थित था।
कलेक्टर श्रीमती पटले के औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम उमरानाला में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य संतोषजनक पाया गया । उन्होंने पटवारी द्वारा किये जा रहे फसल गिरदावरी के कार्य को भी बेहतर पाया । कलेक्टर ने ग्रामीणों से जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर में नल के माध्यम से जल आता है या नहीं, कितने रूपये जल कर देते हैं आदि की जानकारी भी प्राप्त की। ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी के चलते सीसी रोड की आवश्यकता से अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर श्रीमती पटले ने ग्रामीण विकास विभाग की योजना के अंतर्गत कार्य कराने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिए । कलेक्टर ने आंगनवाडी संचालन और भोजन व नाश्ता समय पर मिलता है कि नहीं, आदि की जानकारी भी ली। उन्होंने महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्यों से भी चर्चा की और उनके द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्हें प्रशिक्षण प्राप्त करने और समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसके बाद कलेक्टर श्रीमती पटले ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरानाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी डॉक्टर्स, पेशेंट को मिल रही सुविधाएं, मेडिसिन की उपलब्धता, उपलब्ध बेड आदि की जानकारी प्राप्त कर मरीजों और प्रसूता व गर्भवती महिलाओं से चर्चा कर दवाईयां मिल रही हैं या नहीं, ब्लड टेस्ट, हिमोग्लोबिन जांच आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने डिलेवरी सेंटर 24 घंटे खुले रखने के निर्देश दिए और कम्प्यूटर ऑपरेटर से ऑनलाईन डाटा की एंट्री के बारे में जानकारी प्राप्त की । उन्होंने मेडिसिन कक्ष, लेबर रूम व ओपीडी कक्ष सहित विभिन्न कक्षों और वार्डो का जायजा लिया, वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी प्राप्त की व उपस्थिति रजिस्टर चैक किया । उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था सुधारने और स्वास्थ्य केंद्र को आवश्यकता के अनुसार अप टू डेट करने के निर्देश भी दिए