कलेक्टर श्रीमती पटले ने इस अवसर पर कहा कि राज्य शासन द्वारा दिव्यांगजनों के लिये बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र छिन्दवाडा में आज कृत्रिम अंग व कैलिपर्स निर्माण और वितरण शिविर संपन्न हुआ । सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में इन्दौर की एस.एच.फर्म के पी.एण्ड ओ.टेक्निशियन श्री कुलदीप पटेल व श्री बृजलाल और उनकी टीम द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण कर 97 दिव्यांगजनों के कृत्रिम अंग और कैलीपर्स बनाये गये । ये ऐसे दिव्यांगजन हैं जिन्होंने दुर्घटनावश या किसी बीमारी के कारण अपने पैर खो दिये थे और आज शिविर में कृत्रिम अंग प्राप्त कर उनके चेहरे खिल गये
कलेक्टर श्रीमती पटले ने इस अवसर पर कहा कि राज्य शासन द्वारा दिव्यांगजनों के लिये बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से अधिक से अधिक बेहतर सुविधायें देने का प्रयास किया जायेगा । शिविर में इन्दौर की एस.एच.फर्म के पी.एण्ड ओ.टेक्निशियन श्री कुलदीप पटेल व श्री बृजलाल और उनकी टीम द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण कर उनके अंगों का नाप लेकर मौके पर ही कृत्रिम अंगों और कैलीपर्स का निर्माण कर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और कैलीपर्स प्रदाय किये गये । शिविर के दौरान फील्ड रिस्पांस अधिकारी श्री जयप्रकाश सूर्यवंशी द्वारा वरिष्ठजनों के लिये संचालित एल्डर हेल्प लाइन 14587 की पूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन शासकीय कलापथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेन्द्र पाल और आभार प्रदर्शन केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री पंचलाल चंद्रवंशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त श्री राहुल सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्री एस.के.गुप्ता और विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित