नर्मदापुरम /पिपरिया । गुरुवार को शासकीय शहीद भगतसिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कैरियर काउंसलिंग एवं व्यक्तित्व विकास विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । आयोजन में रिटायर्ड कर्नल भारतीय सेना श्री डॉ. भारत भूषण वत्स और श्रीमती अर्चना वत्स मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में शामिल हुए । कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । तदुपरांत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एसके मेहरा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया तथा अतिथियों एवं सम्मानीय मंच का पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया । उसके पश्चात डॉ. वत्स द्वारा विद्यार्थियों को उद्बोधन द्वारा प्रेरित किया गया उन्होंने विद्यार्थियों को कीप इट सिंपल एंड स्ट्रेट एवं जरा मुस्कुरा दो का मूल मंत्र दिया । डॉ. वत्स ने विद्यार्थियों को सही दिशा चुनने एवं देश सेवा के लिए प्रेरित किया। श्रीमती अर्चना वत्स ने भी छात्राओं को अपने विचार खुलकर व्यक्त करने की बात कही । कार्यक्रम में डॉ. राकेश कुमार वर्मा, प्रो. एस. के. बघेल, डॉ. राजीव माहेश्वरी, डॉ. रश्मि पटेल, डॉ. सुनील कुमार, श्री के. के. रावत, डॉ. प्रीति राजपूत, डॉ. अरुण मोहता, श्रीमती रश्मि अहिरवार, श्रीमती पिंकी गुप्ता सहित अन्य महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा । कार्यक्रम का सफल आयोजन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर कु. किटी मौर्य द्वारा किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार ज्ञापन करियर प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अनिता सेन द्वारा किया गया ।