कटनी (12 जनवरी)- छात्रावास में अध्यनरत छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण सुविधा प्राप्त हो सके इस हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में बच्चो के बीच पहुंचकर छात्रावास की मरम्मत कार्य हेतु 8.31 लाख रुपए स्वीकृति की घोषणा की।
कलेक्टर श्री प्रसाद की घोषणा को सुनते ही शाला प्रबंधन सहित उपस्थित छात्राओं ने करतल ध्वनि से कलेक्टर श्री प्रसाद का स्वागत किया। इस दौरान छात्रावास में आयोजित भोज कार्यक्रम में कलेक्टर श्री प्रसाद ने बच्चों को खाना भी परोसा एवं उनके साथ बैठकर स्वादिष्ट भोजन भी ग्रहण भी किया।
वार्षिकोत्सव पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का उठाया आनंद
कलेक्टर अवि प्रसाद ने भुडसा छात्रावास के वार्षिकोत्सव पर छात्राओ द्वारा आयोजित सामूहिक नृत्य का भी ग्रामवासियों के साथ बैठकर आनंद लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना करते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष रामसेवक दुबे, सरपंच भुडसा आशाबाई कोल एवं एस.एम.सी अध्यक्ष देववती सिंह सहित अन्य जनों की उपस्थिति रही।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुडसा अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता की करे जांच
क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुडसा के उन्नयन अथवा अतिरिक्त कक्ष निर्माण की मांग पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जनपद उपाध्यक्ष रामसेवक सेवक दुबे एवं सरपंच भुडसा आशाबाई कोल सहित उपस्थित ग्रामीणों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। स्थल पर स्कूल के ऊपर अतिरिक्त कक्ष निर्माण न हो पाने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय पटवारी को बाजू की रिक्त भूमि के स्वामित्व संबंधी जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।