सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । आजादी के अमृत
महोत्सव 75 वर्ष पूर्ण होने पर नर्मदापुर युवा मंडल द्वारा गुरुवार को स्वाधीनता गौरव यात्रा का शुभारंभ ग्राम डोंगरबाड़ा से किया गया। डोंगरबाड़ा , हासलपुर , रंढाल , बरंदुआ , तालनगरी में प्रमुख मंदिरों में भारत माता मूर्ति लगाकर आरती की गई। यात्रा संयोजक व नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि यह स्वाधीनता गौरव यात्रा स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती से प्रारंभ की गई। इस यात्रा के माध्यम से युवा मंडल 75 स्थानों पर भारत माता की मूर्ति लगाकर भारत माता आरती करेगा। स्वाधीनता गौरव यात्रा के लिए एक विशेष रथ तैयार कराया गया है जिसमें भारत माता का चित्र लगा हुआ है इस रथ के माध्यम से गांव गांव में जाकर भारत माता की मूर्ति लगाई जाएगी इसी के साथ ही 75 आत्मनिर्भर स्वरोजगार सम्मेलन का आयोजन भी होगा। इस दौरान ग्रामवासियों को भारत माता की आरती करने के लिए संकल्प दिलाया गया। स्वाधीनता गौरव यात्रा के शुभारंभ अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा , भाजयुमो जिला प्रभारी रवि सोनी , अनिल दुबे , नितेश खंडेलवाल , मुकेश यादव , दिनेश चौकसे , अमित बमूरिया , अनूप रिछारिया , कमलराव चव्हाण , राजेश बड़कुर , संतोष साहू , कैलाश दायमा , रूपेश राजपूत , गौरव नायक , मनीष परदेशी , संतोष मीना , नीलेश खंडेलवाल , शिवांक रावत , राजू आसरे , हरि सेवरिया , दिनेश मीना , पप्पी तिवारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।