कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरुवार को विकासखंड बड़वारा के ग्राम बिजौरी स्थित करनपुरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना का निरीक्षण किया। करनपुरा जल प्रदाय योजना से जिले के बड़वारा विकासखंड के 47 गांवों के 9 हजार 620 परिवारों के घर में नल से जल की आपूर्ति की जा रही है।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने प्रति व्यक्ति जल उपलब्धता की जानकारी ली। जिस पर मौजूद जल निगम के अधिकारी ने बताया कि 55 लीटर प्रति व्यक्ति पानी देने का प्रावधान है। श्री प्रसाद ने पानी के शुद्धीकरण प्लांट और स्काडा रुम से प्लांट के स्वचालित प्रक्रिया का भी जायजा लिया। इस दौरान तहसीलदार, जनपद सी.ई.ओ. के.के. पांडे, उपयंत्री राहुल मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
जल निगम की देखरेख में तैयार करनपुरा जल प्रदाय योजना जिले के 47 गांवों की 46 हजार 450 लोगों की आबादी के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। पहले इन सभी गांवों में गर्मियों की शुरुआत से ही पानी की समस्या से जूझना पड़ता था। कटनी और उमरिया जिले के 107 गांवों में पेयजल आपूर्ति की इस जल प्रदाय योजना की कुल लागत 116.38 करोड रुपए है।
कार्य जो हुए हैं
एनीकट इंटेकवेल व अप्रोच ब्रिज, रा-वाटर पाइप लाइन 5700 मीटर, रा-वाटर पंप 4 और क्लीयर वाटर पंप 4, क्लीयर वॉटर पंपिंग मेन पाईप लाइन 750 मीटर, क्लीयर वॉटर ग्रेविटी मेन पाइप लाइन 266.15 किलो मीटर, जल शोधन यंत्र 16.43 एल.एम.डी. क्षमता तथा आर.सी.सी. उच्च स्तरीय टंकी 22 नग निर्माण कार्य और 482.327 किलो मीटर लंबी जल वितरण पाइपलाइन सहित 51.215 किलो मीटर सड़क मरम्मत का कार्य पूरा किया गया है। इसके अलावा जल प्रदाय योजना के संचालन व संधारण का कार्य आगामी 10 वर्षों तक जयबरुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जाएगा।
कटनी के इन गांवों को मिल रहा पानी
करनपुरा जल प्रदाय योजना से कटनी जिले के 47 गांवों को पानी की आपूर्ति की जा रही है। इनमें रोहनिया सरई, बैरागी, लखाखेरा, धनवारा बजरवारा, पटना, विलायत कला, रमगढ़ा, पिपरिया, चपानी, पौड़ी, बड़वारा कला, उमरिया, मानपुर, रुपौंध, गोपालपुर, बदरी, बहेड़ी खुर्द, बहेड़ी कला, बहेड़ी, भदावर, गुड़ा कला, सांधी, बम्होरी, सलैया, लोखन, विलायत खुर्द, पथवारी, टिकरिया, बिजौरी सुनारी, कोदो, आमाटोला, भानपुरा, झरेला, लोहरवाड़ा, लदहर, इमलिया, बम्होरी सलैया, खरहटा, देवरी, सकरीगढ़, करुआकापा, कुम्हरवाड़ा और गणेशपुर गांव शामिल है।