कलेक्टर श्री प्रसाद को भेजे प्रशस्ति-पत्र में प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने कहा है, कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 मे उपार्जन पोर्टल पर धान उपार्जन हेतु पंजीकृत किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ सुनिश्चित कराने एवं धान उपार्जन में बिचौलियों पर प्रभावी नियंत्रण के कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही प्रमुख सचिव ने श्री प्रसाद के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में इसी प्रकार सक्रिय योगदान देने का आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है, कि जिले में कलेक्टर श्री प्रसाद के मार्गदर्शन में दलालों, बिचौलियों और व्यापारियों पर धान खरीदी शुरू होने के पहले दिन से ही कड़ी नजर रखी जा रही थी। इसके लिए निगरानी कि त्रि-स्तरीय व्यवस्था की गई थी। नोडल अधिकारी और पर्यवेक्षण अधिकारियों की तैनाती के अलावा राजस्व अधिकारियों एवं खाद्य विभाग के अमले के अलावा संबंधित एस.डी.एम. और कलेक्टर श्री प्रसाद स्वयं ने भी उपार्जन केंद्रों का सतत निरीक्षण किया।
कलेक्टर के निर्देश पर राधा स्व-सहायता समूह सिमड़ारी को जहां ब्लैक लिस्ट किया गया है। वहीं सात अन्य स्व-सहायता समूह को ब्लैक लिस्ट करने संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जबकि मां स्व-सहायता समूह कैलवारा खुर्द के अध्यक्ष के विरुद्ध कुठला पुलिस थाना में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है।
इसके अलावा दलालों, व्यापारियों एवं बिचौलियों की जिले में बिकने आई 1054 बोरी 629 क्विंटल से अधिक धान को समर्थन मूल्य पर बेचने के पहले ही त्वरित कार्यवाही कर जप्त कर लिया गया। इस कार्य में लिप्त 3 टाटा 407, 6 ट्रैक्टर और फोर्स, ट्रक व बोलेरो पिकअप का एक-एक वाहन जप्त किया गया है, जबकि दो एल.पी.टी. वाहन पुलिस अभिरक्षा में है।