कटनी (12 जनवरी) – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गुरूवार को भ्रमण के दौरान रोहनिया ग्राम पंचायत के ग्राम लखाखेरा में स्थित दुर्गा आजीविका नर्सरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर श्री प्रसाद का दुर्गा स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा नर्सरी के क्षेत्रफल की जानकारी लिये जाने पर महिलाओं द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 2 एकड़ मे नर्सरी स्थित है। नर्सरी के माध्यम से नागरिकों को उचित मूल्य पर आम, आंवला, अमरूद, कटहल, जामुन, नीबू, मुनगा, पपीता अनार सहित अन्य फलदार एवं फूलदार पौधों उचित मूल्य पर मुहैया कराये जाते है। समूह की महिलाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कुल 96 हजार पौधों का विक्रय किया जा चुका है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने नर्सरी के भ्रमण के दौरान समूह द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को समूह हेतु अन्य आवश्यक उपकरण मुहैया कराकर इनके कार्य को और अधिक बेहतर कराने के निर्देश दिए। पानी की समस्या से अवगत कराये जाने पर कलेक्टर श्री प्रसार ने मनरेगा योजना के अंतर्गत तालाब निर्माण कराने के निदेश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अवि प्रसाद नें नर्सरी पर्सरी में पौधारोपण भी किया