विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा सीएम राइस स्कूल राजेंद्र नगर में हुआ सूर्य नमस्कार अगर आपके मन में किसी काम को करने की लगन है तो आप उस काम को कर लेंगे। जैसा आप सोचते हैं वैसा ही आप को प्राप्त होता है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अगर तुम अपने आप को कमजोर समझोगे तो कमजोर बनोगे और अगर ताकतवर समझोगे तो ताकतवर बनोगे। उक्त बात सीएम राइस स्कूल राजेंद्र नगर में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने कही।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि, शिक्षक, गुरु सब बच्चों के सहयोग के लिए तैयार हैं। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए कई तरह की योजनाएं चला रहे हैं। उनका उद्देश्य भांजे भांजियो के सर्वांगीण विकास कराने का रहा है। इस अवसर पर नपा में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस है। उनका जन्म 12 जनवरी 1863 को बंगाल में कायस्थ परिवार के यहां हुआ था उन्हें उनका नाम गुरु ने दिया था। उन्होंने अध्यात्म का पूरे विश्व में प्रचार प्रसार कर फैलाया वह सच्चे सन्यासी थे। उनका मूल मंत्र था उठो, जागो और तब तक चलते रहो जब तक सफल ना हो। सभी बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए और पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में आगे रहना चाहिए।
इस मौके पर सीएम राइस स्कूल के बच्चों को सूर्य नमस्कार कराया गया और इसके फायदे बताए गए। कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद मूलचंद अहिरवार, पूर्व पार्षद योगेंद्र समैया पप्पू भैया के अलावा सीएम राइस स्कूल के समस्त स्टाफ और बीआरसी कपिल शर्मा मौजूद रहे।