विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा वासुदेव – द फ्यूचर प्राइड स्कूल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को समर्पित युवा दिवस मनाया गया, युवा दिवस का आयोजन वैश्य महासम्मेलन की महिला इकाई द्वारा किया गया जिसमें गायत्री परिवार प्रमुख एवं प्रोफेसर श्रीमती पूनम तिवारी जी प्रमुख वक्ता के रूप में बच्चों के बीच उपस्थित रही, स्कूल डायरेक्टर रीतिका अरोरा ने बताया कि भारतवर्ष में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है, स्वामी विवेकानंद जी ने भारत के विश्व गुरु होने का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया, साथ ही उन्होंने दुनिया को ये संदेश भी दिया कि भारतवर्ष में दुनिया का नेतृत्व करने की अपार क्षमता है, प्रोफेसर पूनम तिवारी ने बच्चों को सूर्य नमस्कार कराने के पश्चात कहानी के माध्यम से नन्हे विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन एवं भारतीय संस्कृति से अवगत कराया, वैश्य महासम्मेलन प्रमुख श्रीमती अनीता माहेश्वरी, श्रीमती संगम गोयल एवं श्रीमती शकुन अग्रवाल ने कहानी के पश्चात सभी विद्यार्थियों से कहानी से संबंधित प्रश्न पूछे, जिससे ये पता चल सके कि बच्चों ने इसे कितना आत्मसात किया, तत्पश्चात वैश्य महासम्मेलन द्वारा बच्चों को फल एवं चॉकलेट्स वितरित किये गए, इस अवसर पर प्रिंसिपल पूजा नरवरिया, प्रिया रघुवंशी, सलोनी बघेल, ज्योति मैम, दीपाली राठौड़ अर्पिता गुप्ता सहित सभी स्कूल स्टॉफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।