कलेक्टर कटनी द्वारा धान उपार्जन को लेकर अत्यंत सतर्कता बरती जा रही है। उपार्जन नीति के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत को जानने के लिए लगातार भ्रमण और उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित कराई जा रही है। इसी दौरान 5 जनवरी को धान उपार्जन केंद्र बड़गांव का आकस्मिक निरीक्षण कलेक्टर के द्वारा किया गया जिसमें पाया गया कि राधा स्वसहाया समूह द्वारा उपार्जन केंद्र का संचालन किया जा रहा है लेकिन उपार्जन केंद्र पर समूह की संचालिका श्रीमती ताराबाई पटेल उपस्थित ना होकर अवैधानिक रूप से समूह अध्यक्ष के पुत्र उपार्जन का कार्य कर रहे थे एवं किसानों की निर्धारित मात्रा से अधिक धान का लिया जाना पाया गया जो नियम विरुद्ध है ।
इसी प्रकार पांच अन्य जगहों में भी समूहों द्वारा की जा रही अनियमितताएं पाई गई जिसे जिला प्रबंधक की लापरवाही मानते हुए शबाना बेगम जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत- कटनी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।