सीमा कैथवास की रिपोर्ट -इटारसी । इटारसी रेलवे स्टेशन पर छूटा एक बैग आरपीएफ ने उसके मालिक को वापस करके ईमानदारी की मिसाल पेश की है। बैग में 4 तोला सोने की एक जिसकी कीमत 2 लाख रूपये , है। 02 सोने की अंगूठी कीमती कीमत 01 लाख रूपये, 01 सैमसंग टेबलेट कीमत 14 हजार रूपये, ओर 700 रूपये नगद सहित कुल कीमत 3 लाख 14हजार 700 रूपये को यात्री को सुपुर्द किया है। मंगलवार 10 जनवरी 2023 को एएसआई आवेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षक लालू चौधरी और प्रधान आरक्षक सचिन मलिक के साथ गस्त थे तब उनको प्लेटफार्म नंबर 4 /5 पर समय करीब 3:00 बजे एक काले ग्रे कलर का लावारिस बैग मिला जिसे पोस्ट पर लाया। उक्त बैग को चेक करने पर उसमें एक सोने की चेन , वजन 4 तोला कीमत 2 लाख रूपये, दो सोने की अंगूठी कीमत 01लाख रूपये, नगद ₹700 , एक सैमसंग कंपनी का टेबलेट कीमत ₹14000 तथा एक एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड एवं अन्य जरूरी सामान व मोबाइल नंबर 99601 80592 लिखा मिला। जिस पर संपर्क करने पर बात करने वाले ने अपना नाम अशोक कुमार भार्गव पिता मनोहर लाल भार्गव उम्र 68 वर्ष निवासी सेक्टर 12 खारघर नवी मुंबई बताया । और बताया कि वह बैग उनका है । वह जनता एक्सप्रेस से इटारसी से मुंबई की यात्रा के लिए आए थे । वह उनका बैंक गलती से इटारसी स्टेशन पर छूट गया । बाद में यात्री आरपीएफ पोस्ट पर आए उनकी आधार कार्ड से पुष्टि कर समक्ष गवाहन बेगमय सामान जिसमें एक सोने की चेन कीमत ₹ 2 लाख , दो सोने की अंगूठी कीमत ₹1 लाख , एक सैमसंग टैबलेट की कीमत 14 हजार रूपये ओर ₹700 नगद को सुपुर्द किया।