कटनी (10 जनवरी)* – जिले के शासकीय स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले। साथ ही मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता तथा अन्य सुविधाओं को लेकर भी निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान करने की दिशा में कार्य किया जा सके। इसे लेकर राज्य एवं केन्द्र शासन के स्तर पर विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले में मध्यान्ह भोजन के तहत विशेष भोज को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ ही युवा नागरिक भी उत्साह के साथ आगे आकर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
मंगलवार को कटनी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पटवारा में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन के तहत जिले के युवा नागरिक मोहित टोपनानी के सहयोग से बच्चों के लिये विशेष भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा की उपस्थिति देख बच्चे उत्साहित हुये और बहुत सी बातें उनके साथ की। इसके साथ ही विद्यालय के छात्र देवेश के जन्म दिवस के अवसर पर श्री विश्वकर्मा, स्कूल के सटाफ और बच्चों ने शुभकामनायें दीं। मध्यान्ह भोजन के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने स्कूल परिसर के कक्षों का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। साथ ही विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था व गुणवत्ता के संबंध में भी चर्चा कर बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करने की बात कही। बच्चों से चर्चा के दौरान पढ़ाई एवं खेल कूद की गतिविधियों के संबंध में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने जानकारी ली। उन्होने कहा कि विद्यालय में कमजोर छात्रों पर विशेष फोकस कर अतिरिक्त क्लास लेने के लिये निर्देशित किया। विद्यालय के स्टाफ द्वारा स्कूल परिसर में बालिका शौचालय की आवश्यक होने की बात कही। साथ ही कक्षों में सीपेज की समस्या की जानकारी दी। जिस पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने सीपेज की समस्या के रिपेयर कराने और बालिका शौचालय की उपलब्धता को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये बीआरसी को निर्देशित किया। इस दौरान स्थानीय नागरिक चूरामन पटेल, विराज द्विवेदी, बीआरसी मनोज गौतम, प्राचार्य जय प्रकाश सिंह, स्कूल स्टाफ में राकेश कुमार तिवारी, शिव कुमारी पटेल, सरिता पाण्डे, राजेन्द्र प्रसाद, रेखा कुशवाहा उपस्थित रहे।
*राधा महिला स्वसहायता समूह के सदस्यों से की बात, कहा बच्चों को दे अच्छा भोजन*
विद्यालय में राधा स्वसहायता समूह के सदस्यों के बीच पहुंचकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने उनसे बात की। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चों को अच्छे से अच्छा भोजन उपलब्ध करायें। विशेष भोज में परोसे गये भोजन की जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने सराहना की। साथ ही समूह की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के लिये किये गये प्रयासों के बारे में उन्हाने समूह की सदस्यों को अवगत कराया।
*पटवारा में ग्रामीणों से भी की मुलाकात, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर की चर्चा*
ग्राम पंचायत पटवारा में मध्यान्ह भोजन के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने स्थानीय ग्रामीणजनों से भी मुलाकात ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं व शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होने ग्रामीणों को आवश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास और ग्रामीणों की सुविधाओं के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा। इसी बीच पटवारा स्टेशन से लेकर लमतरा इंडस्ट्रियल एरिया से होकर गुजरने वाली सड़क के निर्माण को लेकर भी संबंधित विभागीय अधिकारियों ने फोन पर चर्चा की और इस ओर आवश्यक कार्यवाही करने की बात जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने ग्रामीणों से की।