सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । कांग्रेसियों ने गांव गांव जाकर और भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नाकामी और विफलता और साथ में 15 महीने की कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों को गिना कर युवाओं को अपने पक्ष में करने का अभियान शुरू कर दिया है । इसी श्रंखला में मुख्यालय के निकट ग्राम रायपुर में प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल ने रात्रि चौपाल लगाकर युवाओं को भाजपा सरकार की नाकामी और कमलनाथ सरकार की उपलब्धि बताई । उन्होंने कहा कि जनता ने पूरी ताकत के साथ कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाई थी लेकिन भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोट कर पूर्व सीएम श्री कमलनाथ की सरकार गिरा दी और आज प्रदेश में फिर से तानाशाही की सरकार राज कर रही है , जिसका विकास से कोई लेना-देना नहीं है । गांव में आज भी खेतो में 24 घंटे बिजली नहीं मिल रही है , पीने की शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं है, किसान अपनी उपज बेचने के लिए परेशान हैं, उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है, खाद की कालाबाजारी से जनता परेशान है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, और महंगाई चरम पर है । उन्होंने कहा कि युवाओं को एक साथ पूरी ताकत के साथ घर घर जाकर भाजपा सरकार की नाकामी और कांग्रेस सरकार की 15 महीने की उपलब्धि को जनता को बताना होगा और 2023 में सरकार बदलना होगा। इस रात्रि चौपाल में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान पूर्व सरपंच तेजराम पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी घनश्याम सुलेखिया, वृंदावन गौर ने भी युवाओं को संबोधित किया। युवा नेता अभिषेक पटेल, हर्ष पटेल, सोनू पटेल ने सदस्यता अभियान के माध्यम से युवाओं को कांग्रेस पार्टी को जोडा । इस अवसर पर उपसरपंच कंछेदीलाल लाल सुलेकिया,आकाश बौरासी, अविनाश गौर, मनोज पटेल, संतोष अहिरवार, विक्कू दुबे, सत्यनारायण सैनी, तनु गौर,सुधांशु चंद्रोल, देवेंद्र गौर, शिक्षक शिवशंकर दुबे,चंदत बौरासी, सहित अनेक युवा साथी उपस्थित रहे ।
– हाथ से हाथ जोड़ो अभियान हर गॉव में चलाएगी कांग्रेस –
प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल ने कहा कि युवा साथी हर गॉव में “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान” के तहत घर घर जाकर कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा सरकार की नाकामी को जनता के सामने रखेंगे और कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अभियान से लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का काम करेंगे ।