टिमरनी पुलिस बल और एसपी जिला हरदा के प्रयासों इस है अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। हरदा जनपद अध्यक्ष रेवा पटेल का पति ही कातिल निकला ।डम्फर की बैटरी चोरी के शक में मारपीट करने के दौरान मृतक अनिल माणिक की जान चली गई। आरोपी द्वारा हत्या को एक्सीडेंट साबित करने के लिए षड्यंत्र रचा गया।
हरदा 09 दिसंबर को भुवनखेड़ी ग्राम कोटवार ने पुलिस को सूचना दी कि बड़ी नहर के पास एक युवक की लाश पड़ी है ।पुलिस मौके पर पहुची ओर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक की पहचान अनिल माणिक के रूप में हुई।पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। मृतक की कॉल डिटेल के माध्यम से पुलिस अपराधी तक पहुँच गई l अपराधी हरदा कांग्रेस समर्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष रेवा पटेल का पति धर्मेंद्र पटेल निकला l पुलिस ने धर्मेंद्र पटेल,संदीपगुर्जर, ऑटो चालक जाहिद के खिलाफ धारा 302,201,34 व SC ST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया ।
मृतक अनिल माणिक आरोपी धर्मेंद्र पटेल का ड्राइवर था। और उसका डम्फर चलता था 1 माह पूर्व ही मृतक ने धर्मेंद्र पटेल की नोकरी छोड़ी थी l धर्मेंद्र पटेल के डम्फर की बैटरी चोरी हो गई थी। जिसके शक में धर्मेंद्र पटेल ने संदीप गुर्जरगौड़ के माध्यम से अनिल माणिक को बुलाया और घर ले जाकर क्रिकेट के बल्ले से मार पीट की जिससे उसकी मौके पर ही मौत गई। लाश को ठिकाने लगाने के लिए जाहिद खान के ऑटो में बैठाकर धर्मेंद्र पटेल के खेत में ले गए। धर्मेंद्र पटेलने भुंनास के पास बड़ी नहर में मोबाइल और सिम को फेंक दिया। और लाश को भुवनखेड़ी रोड पर फेंक दिया और डम्फर लाश के साइड से निकालकर ले गए जिससे एक्सीडेंट प्रतीत हो और अपने अपने घर चले गए पुलिस ने जाँच के बाद संदीप गुर्जर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और 2 दिन की रिमांड पर लिया है। वही मुख्य आरोपी धर्मेंद्र पटेल व ऑटो चालक जाहिद अभी भी फरार है । गठित कारवाही टीम में एसडीओपी टिमरनी, थाना प्रभारी टिमरनी सुशील पटेल , एस आई अजय रघुवंशी, करताना चौकी प्रभारी मनीष चौधरी, राजेश रघुवंशी , माधव जाट,नीलेश् तिवारी, मोहन मीणा एवं अन्य शामिल रहे l
हरदा से श्री राम कुशवाहा की रिपोर्ट