सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के मार्गदर्शन में आरटीओ विभाग के द्वारा 9 जनवरी सोमवार को शहर के स्कूल, कॉलेजों तथा अन्य मार्गो पर कार्यवाही करते हुए शहर में दौड़ रहे बेलगाम वाहनों पर आरटीओ विभाग के जांच दल द्वारा बिना पीयूसी, फिटनेस, परमिट वाले 11 वाहनों पर चलानी कार्यवाही कर 16160 रुपए का जुर्माना वसूला गया । तथा एक स्कूल बस वर्ष 2016 से बिना परमिट , फिटनेस के सड़को पर संचालित होने पाए जाने पर जब्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ी की गई। आपको बता दे आरटीओ विभाग की कारवाई से चार पहिया वाहन संचालित करने वालो में खसा हडकंप मचा हुआ है। पिछले दिनों स्कूल वाहनों में काफी अनियमितता पाए जाने पर वाहन चालकों को ओवरलोडिंग पर हितायत सहित समझाइस देकर कुछ वाहनों पर चालानी कारवाई भी की गई थी।