सीमा कैथवास की रिपोर्ट
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम नगर की जय हो समिति के अध्यक्ष सहित सदस्यो के द्वारा जीवन दायिनी नर्मदा नदी के तटों की सफाई और स्वच्छता अभियान का 163 वां चरण रविवार को पूरा हुआ। इस समिति द्वारा प्रत्येक रविवार को नगर के विभिन्न घाटों की साफ-सफाई की जाती है। इस रविवार को समिति के लोगों ने विवेकानंद घाट में साफ-सफाई का कार्य किया। इस दौरान समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित समिति के सागर पटेल, नीलेश मालवीय, संजू प्रजापति, राजा मालवीय, विकास गुप्ता, कौशिक बाबरिया, दीपक वर्मा, जतिन यादव, लोकेश माधव, सौरव अहिरवार, अर्पित सोनी, प्रीतम चक्रवर्ती, अनुराग वर्मा, कपिल तोमर, निलेश वर्मा, कामेश नेमा, अंकित सागर, दीपक कलोसिया, विशाल बावरिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।