सीमा कैथवास की रिपोर्ट –
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम सेठा हॉस्पिटल के तत्वाधान में केंद्रीय जेल में केंद्रीय जेल नर्मदापुरम में निशुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
08 जनवरी रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रखा गया । इसमें उपस्थित डॉ अतुल सेठा (संचालक सेठा कैंसर हॉस्पिटल ) , डॉ श्रीराम अग्रवाल (हृदय एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ) द्वारा लगभग 70 से 80 बंदियों की ईसीजी, ब्लड प्रेशर, एवं मधुमेह की निशुल्क जांच की गई । इस निशुल्क परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर में केंद्रीय जेल के अधीक्षक संतोष सोलंकी , डिप्टी जेलर पहलाद सिंह , असिस्टेंट जेलर ऋतुराज दांगी । इस निशुल्क परीक्षण शिविर में सूत्रधार भावना और सेठा कैंसर हॉस्पिटल के पीआरओ भी उपस्थित रहे।