नर्मदापुरम से सीमा कैथवास की रिपोर्ट-
सिवनीमालवा । नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत चोकीमाफी के ग्राम लिलादिया के टोला, टीटी नगर निवासी एक गरीब मज़दूर परिवार में उस वक्त कोहराम मच गया जब परिवार का मुखिया एक युवक को नहर में डूबने से बचाते हुए खुद गहरे पानी में डूब गया और उसकी मृत्यु हो गई । मृतक 35 वर्षीय युवक राधाकृष्ण हरियाले की नहर में डूबने से मौत हो गई। युवक अपने किसी साथी के साथ गांव के पास नहर में नहाते समय डूब गए थे। मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे भी है।
जिसकी जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस नेता समीर शर्मा तुरंत पीड़ित परिवार तक पहुंचे। उन्होने सिवनीमालवा के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर युवक की तलाशी शुरू करवाई। खोजबीन के चार दिन बाद शुक्रवार को दोनो युवकों के शव मिले। कांग्रेसी नेता समीर शर्मा ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। समीर शर्मा ने बताया कि पीडित परिवार को 5 हजार की आर्थिक सहायता ग्राम पंचायत से तत्काल परिवारजनों को दिलवाई गई है। अब परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन हो गया। कांग्रेस नेता समीर शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा आर्थिक सहायता के साथ ही परिवार को मुआवजा व आर्थिक अनुदान मदद दिलाने के लिए कलेक्टर तक मामला पहुंचा कर अवगत कराया गया है। कलेक्टर ने शीघ्र मदद का आश्वासन भी दिया है।