कन्नौज। अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। इंदरगढ़ थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने वाले उपकरण सहित दो अभियुक्तों को धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्त पिंकू पुत्र सुरेश , मोनू पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम जगतापुर इंदरगढ़ कन्नौज को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की।