भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव का माँ नर्मदा की पावन नगरी नर्मदापुरम में आगमन पर भाजयुमों जिलाध्यक्ष दीपक महालहा के नेतृत्व में स्वागत कर सर्किट हाउस में प्रदेश प्रभारी के साथ पौधारोपण किया। ततपश्चात बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली निकाली गई। भाजयुमों के जिला मीडिया प्रभारी अंकित सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश प्रभारी के आगमन पर सर्किट हाउस से लेकर भाजपा जिला कार्यालय तक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया। जिसमें भाजयुमों के जिलाध्यक्ष दीपक महालहा, जिला उपाध्यक्ष रूपेश राजपूत, जिला मंत्री गौरव नायक, अर्पित रावत, कुशाग्र द्ववेदी, पीयूष दुबे, रहमान खान, शिवम शर्मा, सुदंरम अग्रवाल, दुर्गेश मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।