सिहोरा रिजवान मंसूरी की रिपोर्ट
ठिठुरती ठंड ने लील ली तंग हाल जिंन्दगी इंशानिय को साधे रख रही गरीब नमाज कमैटी ने किया सुपर्ते खाक !
जबलपुर
घंटों मृत बेटी का शव गोद मे रखे रोती रही बेवस गूंगी माँ खबर मिलने पर पहुची गरीब नमाज कमेटी की टीम ने किया सुपुर्ते खाक!
जबलपुर रेलवे स्टेशन मुख्य प्लेटफॉर्म 6 के बाहर फुटपाथ का नजारा वेहद झझोरने वाला दृष्य सामने आया फुटपाथ पर भीख माँग कर फुटपाथ पर ही गुजरबसर करने वाली एक महिला घंटो अपनी7 माह की मासूम बेटी का शव गोद मे रख कर रोती लोगों से मदद माँगती रही वही लोंगों की भीड़ मार्मिक दृष्य देख आगे बढ जाती थी किसी ने मदद नही की जैसे ही गरीब नमाज कमैटी के सदस्य इंत्याज अली को इस घटना की जानकारी लगी वे तुरंत वहा पहुँच कर उस महिला को ढडा़स बधाते हुऐ बच्ची का शव मदार टेकरी कब्रिस्ता मे ले जाकर सुपुर्ते खाक किया!
प्राप्त जानकारी के मुताविक एक गरीब वेजुवान महिला अपनी7 माह की बच्ची के साथ स्टेशन मे भीख माग कर गुजरवसर करती थी और रात मे फुटपाथ पर ही रहती थी आसपास के लोगों ने बताया उसके पास कोई गर्म कपडे़ नही थे गत दिवस भी वह कम कपडो़ के मासूम के साथ फुटपाथ पर ही सो गई और सुबह देखा तो बच्ची कोई हरकत नही कर रही दी जिसे देख उस महिला ने आसपास के लोगों से इसारे मे बताया की बच्ची कोई हरकत नही कर रही तब लोगों ने देखा की बच्ची मृत है और अंदाजा लगाया की वह ज्यादा ठंड के कारण अकड़ कर मर गई है!
प्रदेश सहित जिले मे ठंड ने अपना प्रभाव तेज कर दिया है अतः प्रशासन ध्यान दे इन गरीबों के लिऐ प्रशासनिक मदद दिला इन्हे राहत दिलायें!