नर्मदापुरम ब्यूरो रिपोर्ट –
इटारसी । नर्मदापुरम जिले की इटारसी पुलिस फर्ज के साथ साथ धर्म और कर्म करने में हमेशा ही आगे रही है। इटारसी पुलिस का एक सराहनीय कार्य एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान व सिटी टीआई रामसनेही चौहान के मार्गदर्शन में आज थाने में पदस्थ एसआई रिपुदमन सिंह ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को कंबल एवं तिल के लड्डू वितरित किए। पुलिस ने मानव सेवा के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहे है। जो अपने मानव धर्म व कर्म के साथ फर्ज को निभाना दर्शाता है। जिससे समाज में जनता और पुलिस के बीच सौहार्द पुलिसिंग को बड़ावा मिलता है। लोगो को पुलिस से डर न होकर अपना हितेशी समझने का महोल निर्मित होता है। और समाज विरोधी तत्वो के अंदर गलत न करने का भी पुलिस के प्रति डर व्याप्त होता है। इसलिए समय समय पर पुलिस की इस तरह की सामाजिक गतिविधि पुलिस और जनता के बीच सौहार्द संबंधों को मधुर बनाती है।