नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर आज सोमवार 01 जनवरी को भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव श्री सुनील कोठारी एवं श्री राहूल अग्रवाल के प्रवास के दौरान भारत विकास परिषद के तत्वाधान में समाज के कल्याण व सेवा हेतु गतिविधि के संबंध में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डीएस दांगी , संरक्षक डॉक्टर अतुल सेठा, सचिव विनय दुबे , कोषाध्यक्ष डॉक्टर उमंग अग्रवाल , विनय दुबे , कोऑर्डिनेटर डॉक्टर कावरे , अमन फौजदार , अशोक नागर , अनिल अग्रवाल , मित्तल जी सीए, श्रीमती वंदना शर्मा , श्रीमती उषा अग्रवाल, श्रीमती ममता शर्मा श्रीमती गायत्री अग्रवाल , श्रीमती चित्रा हरने, श्री जितेंद्र सिंह राजपूत एवं अन्य सदस्य सहित समाजिक सनातन संस्कृति के अनुसार मानव सेवा के कार्य हेतु अग्रणी भूमिका में समाज की सेवा के लिए संकल्प लेकर, संकल्पित होकर, कार्य करने का संदेश दिया । भारत विकाश परिषद की उक्त बैठक आरआर रेस्टोरेंट में संपादित की गई।