नर्मदापुरम /सिवनीमालवा । नर्मदापुरम के सिवनीमालवा तहसील में नववर्ष के अवसर पर अग्रवाल सेवा समिति सिवनीमालवा द्वारा नगर के 75 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का सम्मान श्री गोवर्धन नाथ मंदिर सभागार में आयोजित किया गया । आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर अग्रवाल , विशिष्ठ अतिथि द्वय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल , अग्रवाल समाज की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका “अग्रसत्ता” के प्रधान सम्पादक ओमप्रकाश अग्रवाल , अध्यक्षता अग्रवाल समाज सिवनी मालवा अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं बनापुरा अग्रवाल समाज अध्यक्ष सतीश चन्द्र मोदी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 75 वर्ष से अधिक आयु के स्थानीय बुजुर्गों का सम्मान उनके परिजनों तथा स्थानीय जनो द्वारा किया जाना था । कार्यक्रम के अंत में अतिथिगणों का शाल, श्रीफल , प्रतीक चिन्ह अर्पित कर सम्मान अग्रवाल सेवा समिति द्वारा किया गया। जिसमे सदस्यगण संतोष अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, विजय अग्रवाल ,प्रदीप अग्रवाल नीरज साड़ी सेंटर ,हरीश अग्रवाल ,नवीन अग्रवाल ,सुभाष अग्रवाल आशी आइसक्रीम पार्लर, मनीष मोदी बसंत अग्रवाल ,प्रकाश मोदी, गिर्राज अग्रवाल , मनीष अग्रवाल (पिंकी)डॉ विकास अग्रवाल ,रोहित मोदी, आलोक अग्रवाल, विजित मोदी , नीरज अग्रवाल ( काजू) शामिल रहे। मंच संचालन आलोक मोदी एवं राकेश अग्रवाल ने किया।आभार मंच अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी संतोष अग्रवाल ने किया। समिति सदस्य सुभाष अग्रवाल ने बताया कि समिति का कार्य आगे भी ऐसा ही निरंतर चलता रहेगा। समाज की सेवा करने की समिति का नए लोगों को जोड़ने का आग्रह भी किया है।