नर्मदापुरम ब्यूरो रिपोर्ट –
नर्मदापुरम जिला अस्पताल में अब मरीजों क़ो नई सुविधा देने जा रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या क़ो देखते हुए जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिये जल्द ही अब टोकन सिस्टम लागू करने वाले है। अभी अस्पताल मे जिले भर से आने वाले मरीज अपने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने आते है , परन्तु भीड़ ज्यादा होने के कारण कई घंटो लाइन मे लगकर इलाज करना पड़ता था। जिसके चलते मरीजों और उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का अब तक सामना करना पड़ता था। पर अब मरीजों क़ो जल्द ही टोकन दिए जायेंगे, टोकन के बाद मरीजों क़ो एलईडी पर अपना नंबर दिखाई देगा उसके बाद मरीज डॉक्टर क़ो आसानी से दिखा सकेंगे ।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर विजयवर्गीय ने बताया कि जिला अस्पताल मे रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या प्रतिदिन 500 से 700 होती है। पहले इन्हे पर्ची बनवाने के लिये लाइन मे घंटो लंबी कतार में खड़ा रहना पड़ता है। उसके बाद भी डॉक्टर क़ो दिखाने के लिये लाइन मे लगना पड़ता था। पर अब जिला अस्पताल मे आये मरीज पर्चा बनवाने के बाद उन्हें एक टोकन दिया जायेगा जिससे वे आराम से कुर्सीयो पर बैठकर, अपना टोकन नंबर के आने का इन्तजार करेंगे। टोकन नंबर के लिये अस्पताल मे दो बड़ी एलईडी भी लगाई गई है। जिस पर टोकन नंबर डिस्प्ले होने पर, अपना नंबर आने के बाद मरीज आराम से डॉक्टर क़ो दिखा सकते है। जिससे मरीजों घंटों लाइन में खड़े होकर इंतजार करने से होने वाली परेशानी क़ो दूर किया जा रहा है।