नर्मदापुरम ब्यूरो रिपोर्ट-
नर्मदापुरम/ मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा संचालित लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित हो प्रदेश की बालिकाएं अपने उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य की ओर आगे बढ़ रही हैं। ऐसी ही बालिका है नर्मदापुरम जिले के ग्राम रायपुर निवासी चांदनी सौर। कु.चांदनी योजना का लाभ लेकर अच्छे से अपनी शिक्षा पूरी कर रही हैं। वे आगे डॉक्टर बनकर अपने सपने को पूरा करना चाहती हैं। चांदनी के सपनों को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई है। योजना के तहत चांदनी को 1 लाख 43 हजार का आश्वासन प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। जिसकी राशि विभिन्न चरणों में नेहा को प्रदान की जाएगी। कु चांदनी को योजना के तहत को कक्षा छठवीं में प्रवेश लेते समय 2000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। इसी तरह कक्षा 9 वी में प्रवेश लेते समय 4000 रुपए की राशि लाडली लक्ष्मी छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी। कु चांदनी के माता-पिता आर्थिक रूप से कमजोर हैं ऐसे में शिक्षा से संबंधित खर्च में इस छात्रवृत्ति से पर्याप्त सहायता मिल जाती है।
उन्होंने बताया कि उसका सपना है कि वे बड़े होकर डॉक्टर बने। वे बताती हैं कि मेरी पढ़ाई में लाडली लक्ष्मी योजना से मिलने वाली छात्रवृत्ति का बहुत मददगार है। चांदनी ने अपने उज्जवल भविष्य के निर्माण में इस योगदान के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को हृदय से धन्यवाद दिया है।