कटनी- (2 जनवरी) – शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त पात्र हितग्राहियों को समय-समय पर कार्य की प्रगति के आधार पर आवास निर्माण हेतु किश्तों के रूप में राशि प्रदान की जा रही है ताकि हितग्राही तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण आवास का निर्माण कर सकें। जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन में सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा निर्धारित कार्य क्षेत्रों में भ्रमण कर डोर टू डोर हितग्राहियों से संपर्क कर संवाद किया जा रहा है। हितग्राहियों से अपूर्ण आवासों में आने वाली कठिनाइयों और परेशानियों के संबंध में जानकारी ली जाकर आवास पूर्ण कराने हेतु समझाइश दी जा रही है। जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा राशि का दुरुपयोग करने वाले हितग्राहियों की सूची तैयार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
विगत वर्षों के अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने हेतु निरंतर मॉनिटरिंग की जा कर आवास पूर्ण कराए जाने हेतु हितग्राहियों को प्रेरित किया जा रहा है ताकि उनके पक्के आवास की अभिलाषा पूरी हो सके