नर्मदापुरम ब्यूरो रिपोर्ट-
विधानसभा के विधायक डाॅ. सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नीतू यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद नवनीत पाण्डे के कुशल नेतृत्व में नगर नर्मदापुरम को साफ-स्वच्छ, सुव्यवस्थित, सौन्दर्ययुक्त बनाने हेतु लगातार प्रतिदिन प्रातः काल से ही नगरीय क्षेत्र के मुख्य मार्गों, चोक चैराहों एवं अति-व्यस्ततम स्थलों पर विचरण करने वाले आवारा एवं पालतु पशुओं को पकड़कर नगरीय सीमा से बाहर किए जाने नगरीय क्षेत्र के सम्पूर्ण वार्डों की उचित साफ-सफाई, सभी वार्डों के रोड़, नाली निर्माण कार्य सहित माॅं नर्मदा के सभी घाटों की साफ-सफाई कराई जा रही है। जनवरी में होने वाले माॅं नर्मदा जयंती महोत्सव की तैयारी हेतु माॅं नर्मदा के सभी घाटों की साफ-सफाई, पुताई, दीवारों का रंग रौगन किया जाकर कलाकृति उकेरी जा रही रही हैं । शीत ऋतु में कड़ी ठंण्ड के कहर से बचाव हेतु जगह-जगह बेघर, बेसहारा एवं गरीब वर्ग के लोगों को ठंड से बचाव हेतु रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, सेठानी घाट, विवेकानंद घाट, अमर चोक, नेहरू पार्क एव अन्य स्थलों पर लगातार ’अलाव’ जलाए जा रहे है। नपा अध्यक्ष नीतू यादव द्वारा नर्मदापुरम् का स्वच्छ भारत सर्वेक्षण एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 हेतु नगर नर्मदापुरम को अब्बल आने हेतु नियमित रूप से वार्डाें में सघन जनसंपर्क किया जाकर , वार्ड के रहवासी नागरिको से संपर्क करते हुए उनकी समस्याओं को सुना जाकर वार्डों में होने वाली सुविधाओं को पूर्ण कराने का आष्वासन दिया जा रहा है । नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में सुचारू विद्युत व्यवस्था हेतु वार्ड के पार्षदों से वार्ड में लगने वाले अतिरिक्त विद्युत खम्बे की माॅंग हेतु कहा गया है । जिससे नगर के प्रत्येक वार्ड में विद्युत समस्या हल हो सके एवं नपा अध्यक्ष श्रीमति नीतू यादव तथा नवागत सीएममाओं नवनीत पांडे द्वारा नये वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में सभी नगर वासियों को शुभकामनाए देते हुए वर्ष 2023 में नगर नर्मदापुरम को साफ-स्वच्छ,सौन्दर्ययुक्त,व्यवस्थित बनाए रखनेे हेतु अपना अमूल्य सहयोग की अपेक्षा हेतु अपील की गई है।