राहतगढ़ में महानगरों की तर्ज पर सर्व सुविधा युक्त अत्याधुनिक बस स्टैंड तैयार होगा। यह जानकारी राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ विकासखंड में बस स्टैंड के भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर दी।
इस अवसर पर श्री अरविंद सिंह राजपूत, श्री नीरज शर्मा, श्री शैलेंद्र श्रीवास्तव, श्री गोलू राय, श्री विनोद कपूर, श्री आकाश सिंह राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी मौजूद थे ।
बस स्टैंड के भूमि पूजन के अवसर पर मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ के विकास में पैसे की कमी बाधा नहीं बनेंगी। उन्होंने कहा कि राहतगढ़ को महानगरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा । बस स्टैंड से इसकी शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि राहतगढ़ में नौ करोंड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सुविधा युक्त बस स्टैंड तैयार किया जा रहा है, जिसमें न केवल यात्रियों के लिए यात्री प्रतीक्षालय व्यवस्था काम्प्लेक्स तैयार होगा बल्कि जो भी दुकानदार बस स्टैंड से विस्थापित होंगे उनको प्राथमिकता के साथ व्यवसाय कांप्लेक्स में स्थान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राहतगढ़ रेस्ट हाउस को भी यहां से स्थानांतरित कर सर्व सुविधा युक्त अन्यत्र तैयार किया जा रहा है।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ विदिशा चौराहे से रेस्ट हाउस बस स्टैंड तक आधुनिक सड़क बनाई जा रही है, जिसमें अत्याधुनिक लाइटिंग की जा रही है और पौधरोपण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस रोड को देखने के लिए सागर नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लोग आएंगे। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ में बन रहे खेल परिसर स्टेडियम का नाम लौह पुरुष स्व. सरदार वल्लभभाई पटेल होगा।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बस स्टैंड का नाम भी सभी की सहमति से लोकार्पण के समय किया जाएगा। मंत्री श्री राजपूत ने समस्त राहतगढ़ वासियों से कहा कि आप सभी उस जगह को चिन्हित करें ,जहां आई लव राहतगढ़ लिखा जा सके । उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राहतगढ़ वाटरफॉल को भी अत्याधुनिक रूप से तैयार किया जा रहा है, जिसके तैयार होने से राहतगढ़ वाटरफॉल पर्यटन के क्षेत्र में पूरे मध्यप्रदेश में अपना नाम स्थापित करेगा। कार्यक्रम का संचालन श्री राजकुमार कपूर ने किया