कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशन में जिले में शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने का कार्य निरंतर जारी है. इसी क्रम में तहसील गढ़ाकोटा के ग्राम मगरधा मे 8.20 एकड़ शासकीय भूमि से आज अतिक्रमण हटाया गया. तहसीलदार कुलदीप पाराशर ने बताया कि ग्राम में 7 व्यक्तियों ने शासकीय भूमि पर कब्जा किया था जिन्हें धारा 248 के तहत नोटिस जारी कर सुनवाई उपरांत कब्जा हटाने के आदेश किये गए थे. कब्जा नही हटाने पर आज एसडीएम गोविंद दुबे की उपस्थिति में पुलिस थाना गढ़ाकोटा के पुलिस बल एवं नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के सहयोग से मौके पर अवैध कब्जा हटाया गया. कुल 8.20 एकड़ भूमि मुक्त कराई गई, जिसकी कीमत लगभग 65 लाख रु है. मुक्त कराई गई भूमि को नगर पालिका की सुपुर्दगी में दे दिया गया है. विभिन्न विकास कार्यों में इसका उपयोग होगा। इसी प्रकार कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देशनुसार जिले मे शासकीय भूमियों से अवैध कब्जा हटाने का कार्य निरंतर जारी है. इसी क्रम में तहसील गढ़ाकोटा नगर मे 2743 वर्गफुट शासकीय भूमि से आज अतिक्रमण हटाया गया. साथ ही शासकीय सामुदायिक भवन पर अवैध कब्जा रिक्त कराया गया।
तहसीलदार कुलदीप पाराशर ने जानकारी दी कि उक्त स्थल पर 3 व्यक्तियों ने शासकीय भूमि और भवन पर कब्जा किया था, जिन्हें नगर पालिका ने नोटिस जारी कर सुनवाई उपरांत कब्जा हटाने के आदेश दिये थे. कब्जा नही हटाने पर आज राजस्व विभाग, पुलिस और नगर पालिका के अमले द्वारा मौके पर अवैध कब्जा हटाया गया. कुल 2743 वर्गफुट भूमि मुक्त कराई गई, जिसकी कीमत लगभग 37 लाख रु है. मुक्त कराई गई भूमि और भवन को नगर पालिका की सुपुर्दगी में दिया गया है. अब विभिन्न विकास कार्यों में इसका उपयोग होगा