कटनी (29 दिसंबर)- कलेक्टर अवि प्रसाद ने विकास खण्ड ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत मढ़ाना मे संध्या चौपाल की। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और जन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिए।
चौपाल मे सांसद प्रतिनिधि पद्मेश, सिलौडी मंडल अध्यक्ष, सरपंच अमृता राजपूत, जिला पंचायत सदस्य सहित एस डी एम संघमित्रा गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, जलसंसाधन के जे.पी.बघेल, विद्युत विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि गांव की समस्याओं को नजदीक से गांव पहुचकर ही समझा जा सकता है । इसलिए मैं यहां संध्या चौपाल में आपकी समस्या, दिक्कत और ग्राम विकास के लिए आप सब के सुझाव जानने आया हूं। कलेक्टर श्री प्रसाद ने ग्रामीणों से रू-ब-रू संवाद किया, ग्रामीणों की व्यक्तिगत एवं ग्राम की समस्याओं समस्या सुनी और निराकरण किया।
मध्यान्ह भोजन मंे मिलेगा स्वादिष्ट भेाजन
कलेक्टर श्री प्रसाद को चौपाल के दौरान शासकीय माध्यमिक शाला मढ़ाना के कक्षा दसवी के छात्र अभिलाष सिंह ने बताया कि स्कूल में दिया जाने वाला मध्यान्ह भोजन का स्वाद अच्छा नहीं रहता। जिस पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने डी.पी.सी को मध्यान्ह भोजन की क्वालिटी में सुधार लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने अभिलाश से कहा कि भोजन के संबंध मंे आपसे वीडियो कॉल के माध्यम से जानकारी लूंगा तथा शीध्र ही आपसे साथ बैठकर भोजन का स्वाद भी चखूंगा। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने उपस्थित अन्य बच्चों से शाला की पढाई के स्तर की भी जानकारी ली तथा बच्चों को मन लगाकर शिक्षा प्राप्त करनें की सलाह दी।
शौचालय निर्माण करें शीध्र प्रारंभ मिलेगी शासकीय सहायता
ग्राम निवासी चंदाबाई काछी एवं फूल बाई कवट द्वारा ग्राम में शोचालय की व्यवस्था न होनें की शिकायत किये जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा समस्त ग्रामवासियों से शौचलय निर्माण करानें की बात कही गई। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि आप लोग कल से ही अपने अपने घरों मे शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ करें। इस हेतु शासन की योजना के तहत आपके खाते में पैसे भी भेज दिए जाएगें।
बिजली की समस्या के निराकरण हेतु आयोजित होगा शिविर
मनोज चौधरी एवं अन्य ग्रामवासियों द्वारा गांव में बिजली की समस्या से अवगत कराये जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को कल से ग्राम में समस्याओं के निवारण हेतु शिविर का आयोजन करनें के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने ग्रामवासियों से कहा कि आप अपनी बकाया राशि का 10 प्रतिशत भुगतान करें । उपलब्धता अनुसार शीध्र ही ट्रांसफार्मर बदलवानें का कार्य करा दिया जायेगा।
मार्च के पहले प्रारंभ होगा नल जल योजना का कार्य
स्थानीय निवासी राजू यादव द्वारा नहर बनने के कारण ग्राम में पानी की समस्या से अवगत कराये जाने व बोर फेल होने की बात कहे जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उपयंत्र पी.ए.ई को नल जल योजना का लाभ ग्रामवासियों को मार्च के पूर्व प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा चौपाल के दौरान उपस्थित जनों की समस्यांए सुनी और कुमारी कविता हल्दकार को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलानें हेतु त्वरित कार्यवाही किये जाने, प्रकाश चंद सोनी को नेत्रहीन लोगों के लिए स्कूल चलानें हेतु मदद करने, प्रकाश चंद नामदेव को प्रधानमंत्री आवास येाजना के तहत मकान दिलानें, पट्टो का रिकार्ड दुरूस्त करानें, घरवारा जलाशय की मेढ की सफाई कराने, पात्रतानुसार बी.पी.एल कार्ड का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।
चौपाल के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा आयल फैक्ट्री के कारण हो रहे प्रदूषण, क्षेत्र की विद्युत समस्या, निर्माण कार्याे के दौरान आ रही परेशानियों, सामुदायिक भवन निमाण, पट्टो को दुरूस्त करानें संबंधी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जाकर समस्याओं के निराकरण की मांग की।