कटनी 29 दिसंबर 2022- निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक नें पार्षदों की उपथिति में नगर निगम आयुक्त के साथ विभिन्न वार्डो के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुये विभिन्न वार्डो के पार्षदों से वार्ड में विकास कार्यो से संबंधित चर्चा कर विकास कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के दिये निर्देश ।
बैठक में विभिन्न वार्डो के पार्षदों द्वारा वार्ड में विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण की बात कही गई साथ ही वार्डो में एल.ई.डी लाईट लगाये जाने सफाई व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पेयजल व्यवस्था अवैध कालोनियों के वैधीकरण की कार्यवाही शीघ्र करानें की बात कही ।
निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक नें निगमायुक्त से कहा कि निर्माणाधीन सड़कों के पूर्ण होने की स्पष्ट समय-सीमा निर्धारित करें। इसी तरह जिन वार्डो में सड़कों की मरम्मत का कार्य चल रहा है उसे भी समयबद्ध कार्यक्रम के तहत किया जाए, इसमें किसी तरह की ढ़िलाई न हो इस बात का ध्यान रखा जाए उन्होंने विभिन्न वार्डो की सभी सड़कों एवं स्ट्रीट लाईट दुरूस्त करने को कहा। वार्डो के निर्माण कार्य एवं रख-रखाव का पुख्ता प्लान बनाएँ, जिससे शहर के विभिन्न वार्डो में नई सड़कें बन सकें और पुरानी सड़कों की नियमित रूप से मरम्मत होती रहे । इसके साथ वार्डो में साफ सफाई की व्यवस्था सुचारु रुप से चलती रहे पेयजल हेतु पाईप लाईनों को भी दुरुस्त रखे ताकि वार्ड के नागरिकों को पेयजल से संबंधित समस्याओं का सामना न करना पडे । श्री पाठक नें निगमायुक्त से कालोनियों के वैधीकरण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करनें के निर्देश भी दिये ।
बैठक के दौरान निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे एम.आई.सी.सदस्य सर्वश्री संतोष शुक्ला, बीना संजू बैनर्जी, अवकास जायसवाल,पार्षदगण जयनारायण निषाद, श्याम पंजवानी, शकुन्तला सोनी ,सुखदेव चौधरी, सुरेन्द्र गुप्ता, सुभाष शिब्बू साहू, राजेश भास्कर, सरला संतोष मिश्रा, ओम प्रकाश बल्ली सोनी, उमेन्द्र अहिरवार,सीमा अरविंद श्रीवास्तव,प्रभा गुप्ता,शुसीला कोल,शशिकांत तिवारी,सुमित्रा रावत,अल्का अरुण पाण्डेय,रेखा संजय तिवारी,गोविन्द चावला,तुलसा गुलाब बेन,विनोद लाल यादव सहित निगम के अधिकारियों की उपथिति रही ।