कन्नौज-इन्दरगढ के सरदार पटेल इंटर कालेज में श्री गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को वीरवाल दिवस के रूप में मनाने हेतु सरदार पटेल इंटर कॉलेज कचाटीपुर के प्रधानाचार्य अमर सिंह चौहान ने विद्यालय प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। तथा समस्त छात्र छात्राओं को बताया कि आज हम उन बहादुर बालकों को नमन करने हेतु एकत्र हुए हैं। जिन्होंने निर्दयी मुगलों का बेखौफ सामना करते हुए अपनी शहादत दीl उनको दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया अंतिम समय तक दीवार के अंदर से साहबजादो की जय जयकारों की गूंज सुनाई देती रही lहम ऐसे राष्ट्र भक्तों व वीर बालकों को शत-शत नमन करते हैं lइस मौके पर योगेश सिंह ने विस्तार पूर्वक उनके संस्मरण को छात्र और छात्राओं को बताया lकार्यक्रम का संचालन तेज प्रताप सिंह ने किया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थी एवं कालेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा l