कटनी कलेक्टर कटनी में उमरियापान उपार्जन केन्द्र की जानकारी प्राप्त हुई कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा संज्ञान में लेते हुए कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) जिला कटनी को निर्देशित किया गया। निर्देश के परिपालन मंे क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ढीमरखेडा एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से जांच करायी जाकर जांच प्रतिवेदन कार्यालय को प्रस्तुत किया गया है। जिसमे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ढीमरखेडा द्वारा प्रतिवेदित दिया गया कि 19 दिसंबर को जांच समय तक 95 किसानो से 7776.40 क्विंटल धान का उपार्जन किया जा चुका है। उपार्जन केंद्र पर 125 किसानो की लगभग 7500 क्विंटल ढेर के रूप में एवं किसानो के बारदाने में संग्रहित पाई गई, जिनका उपार्जन किया जाना शेष है। किसानो के द्वारा लाई गई धान एवं उपार्जित धान की किस्म का परिक्षण करने पर धान प्रमुख रूप से डज्न्दृ1010,महामाया,नाथ
पोहा,क्रान्ति एवं स्थानीय किस्म का होना पाया गया है। स्थानीय किस्म की धान का प्रमाणीकरण ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सतीश ज्योतिषी एवं किसानो के द्वारा किया गया। उपार्जन केंद्र पर किसानो ओमप्रकाश पिता श्री सोनेलाल किसान कोड 222420004844 तथा कमलेश कुमार पिता खलबल किसान कोड 222420001029 से उपार्जित धान जिसकी सिलाई नहीं की गई थी, प्रथम दृष्टया छव्छ-थ्।फ पायी गयी जिसे तत्काल शासकीय बारदाने से पृथक करते हुए सफाई कराने के उपरांत खरीदी करने के निर्देश दिये गये। उपार्जन केन्द्र पर किसानो से उपार्जित धान की बोरियों (भरी एवं सिली हुई) की पुनः तौल कराने पर मानक वजन से कम वजन पाया गया। उपार्जन केंद्र पर किसानो से उपार्जित बिना सिलाई की गई, बोरियों की पुनः तौल कराने पर बोरियों का वजन निर्धारित मानक वजन की सीमा में पाया गया। उपार्जन केंद्र प्रभारी को किसानो की धान में पंखा, थ्रेशर एवं ग्रेडिंग मशीन लगाकर सफाई कराने, धान खरीदी पंजी में किसानो के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराने तथा किसानो से धान खरीदी के तत्काल बाद पावती प्रदाय करने के निर्देश दिये गये। उपार्जन केंद्र पर उपस्थित किसानो से केन्द्र पर आने वाली समस्या की जानकारी लेने पर कोई भी समस्या नहीं बताई गयी।