रिपोर्ट रिजवान मंसूरी
सभी समस्याओं के समाधान हेतु एकजुट हों पत्रकार: रईसा मलिक(प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग, जंप)
सिहोरा,पत्रकार भवन के लिए स्थान चिन्हित कर परिषद में प्रस्ताव लाया जाएगा। यह आश्वासन सीएमओ ने पत्रकारों की विचार गोष्ठी में दिया। स्थानीय पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सिहोरा प्रेस क्लब के बैनरतले पत्रकार विचार गोष्ठी युफोरिया रेस्टोरेंट में आहुत की गयी थी। बैठक की मुख्यअतिथि रईसा मलिक, (जंप की प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग) ने कहा कि सभी पत्रकार समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर प्रयास करें। भोपाल से आए बैठक में विशिष्ठ अतिथि सैफ मलिक एवं डॉ हिदायत खान ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अहसान अंसारी ने उपस्थित पत्रकारों का परिचय दिया और पत्रकार भवन को लेकर एक ज्ञापन सीएमओ सिहोरा को सौंपा। श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे, सतेन्द्र तिवारी अ निल अग्रवाल अंकुर जगदीश विजय तिवारी दिनेश सोनी प्रशांत वाजपेयी सचिन पांडेय मनीष श्रीवास राहुल पवन शिवानी गुप्ता, रिज़वान मन्सूरी, अनिल जैन, -रमेश बर्मन जगदीश ठाकुर
आदि पत्रकारगण विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। प्रेस क्लब सिहोरा के सचिव अनिल अग्रवाल ने स्थानीय समस्याओं पर सभी का ध्यान आकर्षित किया।पत्रकारिता और एफ़ आई आर के बारे में डॉ हिदायत ने काफी विस्तार से बताया सैफ मलिक जी ने भी मुद्दों की बात एवं पत्रकार सुरच्छा पर बात कही