जबेरा-मध्य प्रदेश की नई युवा नीति के निर्धारण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में रैली एवं परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जबेरा तहसील मुख्यालय पर शासकीय स्नातक महाविद्यालय के प्रांगण कालेज की प्राचार्या श्रीमती डॉ रितु श्रीवास्तव ने निर्देशन में महाविद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महाविद्यालीन छात्र छात्राएं ने युवाओं को जागरूक करते हुए रैली नगर भ्रमण पर निकाली। यह रैली जबेरा के बस स्टैंड,श्रीराम चौराहा, महावीर चौक एवं बाजार मैदान होते हुए।पुन महाविद्यालय प्रांगण पहुंची। जहां रैली का समापन किया गया। इस संबंध में कालेज के प्राचार्या डॉ रितु श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार इस नीति के निर्धारण में युवाओं की सक्रिय भागीदारी चाहती है ताकि शिक्षा ,रोजगार एवं कौशल विकास एवं सामाजिक सरोकार जैसे युवाओं के भविष्य का निर्धारण करने वाले विषयों पर बेहतर नीति का निर्माण किया जा सके । नीति के निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के सुझाव आमंत्रित किए हैं।