जबेरा-सिग्रामपुर वन परीक्षेत्र के जंगलों में लकड़ी चोर सक्रिय है। जो चोरी-छिपे जंगलों की बेशकीमती लकड़ी को अवैध रूप से काटकर दमोह सहित समीपस्थ जिलों में परिवहन कर ले जाते है। वन विभाग के सक्रिय मुख बिर से ऐसी ही एक सूचना सिग्रामपुर वन परीक्षेत्र के वन स्टॉप को दी। जहां रेंज की विजय सागर बीट के रात्रि गश्त कर रहे बीट गार्ड ने वन कर्मियों की सहायता से विजय सागर बीट के जंगल के कंपाउंड पी एफ 23 में सागौन की लकड़ी को काटकर एक 407 वाहन में लाद रहे चोरों की घेराबंदी करने का प्रयास किया।किंतु चोर तो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रही वही वन विभाग की टीम ने मौके से एक 407 वाहन एवं उस पर लदी हुई बेशकीमती सागौन की लकड़ी जप्त करने में सफलता प्राप्त की। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिंगरामपुर रेंजर आश्रय उपाध्याय ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि विजय सागर वनबिट के जंगलों में दे र रात्रि एक वाहन संदिग्ध अवस्था में जाते हुए देखा है। तत्काल हमारी टीम वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देशन में सक्रिय हुई।उन्होंने जंगल में जाकर घेराबंदी की। तो जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भागने में सफल हो गए। वहीं मौके से एक 407 वाहन और उसमें लगी हुई अवैध सागौन की लकड़ी जिसकी बाजारू कीमत करीब ₹136000 है जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। वन विभाग ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर प्रकरण दर्ज आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। वन विभाग की सफलता में डिप्टी रेंजर प्रवीण तिवारी बीट गार्ड अल्बर्ट ब्राउन, देवेंद्र सिंह बुंदेला सहित वन कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।