प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ प्रदेश नेतृत्व के निर्देश एवं भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल के आह्वान पर भारत रत्न,देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटलबिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसम्बर को नर्मदापुरम जिला भाजपा द्वारा सुशासन दिवस के रूप में प्रत्येक मतदान केंद्र पर मनाया गया l जिला भाजपा अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के 22 मंडलो के बूथों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को भी सामूहिक रूप से सुना गया एवं बूथ पर बैठक की गई। जिला भाजपा कार्यालय पर कवि सम्मेलन किया गया जिसमें कवियों ने अटल जी की कविता सुनाई। भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने खापरखेड़ा मंडल के ग्राम सुरेलाकला के बूथ पर पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राजपूत ने डोलरिया के बूथ क्र 218 पर सम्मिलित रहे। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती अर्चना पुरोहित 69 बूथ पर सम्मिलित रही। मन की बात के जिला प्रभारी प्रशांत दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में कहा कि आज हम सभी के श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है। वे एक महान राजनेता थे, जिन्होनें देश को असाधारण नेतृत्व दिया। हर भारत वासी के ह्रदय में उनके लिए एक खास स्थान है। जिला मीडिया प्रभारी ने अमित माहला ने बताया कि अटल जी के जन्मदिन पर मंडलो में कवि सम्मेलन, काव्य गोष्ठी, खिचड़ी वितरण, स्वच्छता, फल वितरण, वृक्षारोपण जैसे कई रचनात्मक कार्यक्रम भी किए गये l