प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ रविवार को नर्मदा की सफाई करने जय हो समिति के सदस्यों ने नर्मदा के विवेकानंद घाट पर सफाई अभियान चलाया। नर्मदा की सफाई का समय आठ बजे रखा सफाई अभियान दस बजे तक चला। समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय ने बताया कि समिति के सदस्यों ने साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के तहत विवेकानंद घाट में साफ-सफाई का कार्य किया। इसके साथ ही घाट पर झाडू लगाई। घाट को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाने के लिए सप्ताह में एक घाट की सफाई की जाती है। इस दौरान लोगों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया। लोगों को समझाया कि कूड़ा डालने के लिए वह कूड़ेदान का प्रयोग करें। सफाई करने वालों में समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित समिति सदस्य अनिल मिश्रा, सागर पटैल, कैलाश मेवारी, संजू प्रजापति, सौरव अहिरवार, विकास गुप्ता, राकेश धाकड़, विशाल विश्नोई, विशाल बावरिया, लोकेश विश्नोई, अमित हलधर, राजेश वर्मा, अजय बाबरिया, कौशिक बाबरिया, अनुराग वर्मा, प्रीतम चक्रवर्ती, जतिन यादव, अर्पित सोनी, अतुल यादव, शिवकांत यादव आदि सदस्य उपस्थित रहे।