प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम / मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पांजरा कला में नशा मुक्ति शपथ दिलाई गयी। वही समिति सचिव रचित तिलोटिया ने बताया कि ग्राम मे आने वाली हर समस्या का निवारण होना चाइये। वहीं बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जाने वाले नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त गांव बनाने के साथ पर्यावरण जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण सबके लिए शिक्षा, सबके लिए स्वास्थ्य एवं समग्र गांव के विकास पर चर्चा की गई। साथ ही ग्राम वासियों को साफ – सफाई के लिए जागरूक किया गया।वही सभी को पुनः मास्क लगाने के लिए सुझाव दिया। श्री तिलोटिया ने विद्यार्थियों को कहा कि परिवार में कोई नशा करता हो तो व्यक्ति नशा ना करने बार-बार टोके एवम नशा से होने वाली बीमारियों को अवगत कराएं। ग्राम विकाश समिति के सदस्य पार्थ चौरे, प्रदीप चौरे, विशाल मलैया, साहिल तिलोटिया, शरद सराठे, राहुल साहू , प्रिंस, कुनाल तिलोटिया , सागर चौरे, अनमोल गोस्वामी, सुमित चौरे गुड्डू प्रजापति, लिखीराम, कमलेश साहू, धर्मेंद्र, राजेश , अरुण, राजीव संजय, कनक, मनोहर, आशीष, राज एवम अन्य सदस्य उपस्थित रहे।