दमोह. दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर सिंग्रामपुर के फल्को नाला के पास मोड़ पर तेज रफ्तार फोर व्हीलर सफारी गाड़ी क्रमांक एमपी 20 सीसी 5572 रोड छोड़कर खाई में जा गिरी. गाड़ी में 5 से 6 लोग सवार थे, दो की हालत गंभीर बनी हुई है. एक पिंकू नाम के व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है. मौके पर सिंग्रामपुर को चौकी प्रभारी एस आर रिछारिया और पुलिस द्वारा गाड़ी में सवार घायलों को जबेरा 108 की मदद से रेफर किया गया है. गंभीर अवस्था में 2 लोगों को जबलपुर के लिए भेज दिया गया है. मौके पर घायलों के परिजन पहुंच गए हैं, बताया जा रहा है भेड़ाघाट थाना सूखा बिनेनी ग्राम से दीक्षित परिवार जबेरा के भागीरथ विश्वकर्मा परिवार के यहां चौक समारोह में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे. जानकारी के अनुसार जबेरा थाने में पदस्थ एएसआई गोविंद बिदौल्या ने बताया कि मृतक आनंद पिता मोहन दीक्षित 38 वर्ष निवासी सुखो बिनेनी बताया गया है.